कैंसर दिवस पर चिकित्सकों की बैठक कैंसर के प्रति किया जागरूक
कैंसर दिवस पर चिकित्सकों की बैठक कैंसर के प्रति किया जागरूक

फ़िरोज़ मलिक
खुर्जा: राष्ट्रीय कैंसर दिवस के अवसर पर नेशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद चिकित्सकों ने कैंसर के प्रति जागरूक किया। इसमें मुख्य अतिथि कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. श्रुति अग्रवाल ने शिरकत की। जिनका डा. बुशरा व डा. रूचि ने बुके देकर स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता डा. विनोद शर्मा ने कि जबकि संचालन डा. असलम व डा. अमित ने किया। नगर के कॉलेज रोड स्थित ज़ायका रेस्टोरेंट में शुक्रवार को कैंसर दिवस के अवसर पर चिकित्सकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कैंसर विशेषज्ञ डा. श्रुति अग्रवाल ने चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा की कैंसर एक शब्द है वाक्य नहीं। हमें इसकी गम्भीरता को समझना चाहिए और समय रहते इसकी जांच करानी चाहिए। आज के युवाओं में धुम्रपान का शौक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जोकि मुख व फेफड़े के कैंसर के लिए संजीवनी का कार्य कर रही है। हमे इससे बचना चाहिए। वहीं संगठन के उपाध्यक्ष डा० मुईन बाबर ने कहा कि कैंसर एक घातक बीमारी है। हालांकि समय रहते कैंसर का पता चल जाए तो इसके ठीक होने की सम्भावना अत्यधिक रहती है। जिसके लिए लोगों को जागरूक होना जरूरी है। कैंसर दिवस के उपलक्ष पर उन्होंने आमजन से अपील की है कि मदिरा और धूम्रपान का सेवन ना करें। इसके सेवन से कैंसर जैसी घातक बीमारी आपके शरीर को घेर लेती है। इसमें डॉक्टर शोभित कंसल, जावेद सिद्दीकी, राजेश कुमार गर्ग, वैद्य गोपाल दत्त शर्मा, डॉक्टर बकुल तायल, कुमदेश गोस्वामी, शान मोहम्मद, इनामुल्लाह खान, डॉ यामीन आदि रहे।





