Blog

दो आवारा सांड की लड़ाई से रोड पर मची अफरा तफरी

दो आवारा सांड की लड़ाई से रोड पर मची अफरा तफरी

फ़िरोज़ मलिक

खुर्जा: बेसहारा दो सांड की लड़ाई ने सुभाष रोड पर अफरातफरी का माहौल बन दिया। इनके तांडव से कई लोग बाल-बाल बच गए। वहीं दूसरी तरफ दुकानों के बाहर रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। पशुओं की लड़ाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामले में व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के पदाधिकारियों ने शिकायतों के बाद सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के जिला महामंत्री अविनाश चौधरी ने बताया कि नगर में बेसहारा पशुओं को आतंक हैं। जिसके चलते राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गुरुवार रात को सुभाष रोड पर दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर रहे थे। इसी दौरान दो बेसहारा पशु लड़ते हुए वहां पहुंच गए। उनकी लड़ाई के कारण दुकानों के बाहर रखा सामान भी क्षत विक्षत हो गया। इसके अलावा रोड किनारे खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। कई लोग उनकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। जिसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। व्यापारियों ने बताया कि बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने को लेकर उनके द्वारा कई बार अधिकारियों के साथ बैठक भी की जा चुकी है। जिसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। उन्होंने शीघ्र सुनवाई नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us