Blog
बुलन्दशहर: खुर्जा में तंज कसने से नाराज़ दोस्त ने कर डाली दोस्त की हत्या।
जंगल में ले जाकर धारदार हथियार से वार कर, की गई हत्या।

फ़िरोज़ मलिक
बुलन्दशहर: खुर्जा में तंज कसने से नाराज़ दोस्त ने कर डाली दोस्त की हत्या।
जंगल में ले जाकर धारदार हथियार से वार कर, की गई हत्या।
दिल्ली में हेलमेट का कारोबार करते थे मृतक आकाश और आरोपी राहुल।
पुलिस ने गोठनी के जंगल से आकाश का क्षत-विक्षत शव बरामद किया।
आरोपी को हिरासत में लेने पर आरोपी राहुल ने जुर्म का किया इक़बाल।
शव को कब्ज़े में लेकर कार्रवाई में जुटी पुलिस, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई वारदात।