उर्जा निगम टीम के मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज
उर्जा निगम टीम के मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज

कासिम अहमद
बुलंदशहर: औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव भावसी में सोमवार को बकायेदारों से बिल वसूलने व बकायादारों के कनैक्शन काटने गई उर्जा निगम की टीम के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने के मामले में औरंगाबाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
मैथना बिजलीघर के जेई रिशु शर्मा के निर्देश पर सोमवार को उर्जा निगम की टीम गांव भावसी में बकायादारों से बिल वसूलने एवं उनके कनैक्शन काटने के लिये गई थी। इस दौरान ही कुछ ग्रामीणों ने उर्जा निगम की टीम के साथ गाली गलौंच कर मारपीट कर दी थी। मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया था। उर्जा निगम की टीम के पीड़ित कर्मचारियों ने एक आरोपित को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सोमवार देर रात आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज ने बताया कि नामजद आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।