गेस्ट हाउस में फांसी पर लटकी मिली किशोरी की लाश, हंगामा
गेस्ट हाउस में फांसी पर लटकी मिली किशोरी की लाश, हंगामा

कासिम अहमद
औरंगाबाद। कोतवाली देहात की नई मंडी चौकी क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी एक किशोरी की लाश हाइवे किनारे गेस्ट हाउस के अंदर बने कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली।परिजनों ने किशोरी की हत्या करके शव लटकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। एसपी सिटी ने परिजनों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वाशन देकर शांत किया।तब जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बुलंदशहर-औरंगाबाद-गढ़मुक्तेश्वर हाइवे स्टेट स्थित गांव इस्माइला के पास आरआर गेस्ट हाउस है। सुबह आठ बजे गेस्ट हाउस को खोलने के लिए मालिक पहुंचा तो वहां गेस्ट हाउस के अंदर बने कमरे के गेट पर एक किशोरी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। गेस्ट हाउस के मालिक ने नई मंडी चौकी पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की सूचना पर आसपास के सैकड़ों लोग भी मौके पर आ गए।परिजनों ने मौके पर पहुंचकर किशोरी की शिनाख्त गांव पहाड़पुर निवासी के रूप में की।परिजनों ने किशोरी की हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे की सूचना पर एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एएसपी रिजुल कुमार,इंस्पेक्टर प्रेमचंद शर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ फॉरेंसिक टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि मृतक के गाल पर चोट के निशान है। शनिवार शाम किशोरी जंगल में घास काटने के लिए गई थी।जिसको गांव के ही दो युवक बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए थे। रात दस बजे परिजनों की शिकायत पर पीआरवी पुलिस ने रात ही एक साथी को उठा लिया था। आरोप है कि पुलिस ने देर रात उसे छोड़ दिया था।जिस कारण परिजनों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा था।एसपी सिटी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया,तब जाकर परिजनों का गुस्सा शांत हुआ।
हाइवे किनारे जिस स्थान पर गेस्ट हाउस चल रहा है।ठीक उसी के पास औरंगाबाद थाने की पुलिस पिकेट रहती है।इसके बाबजूद भी संचालक को किसी का डर नहीं है। इस हाइवे पर ऐसे कई होटल है। जो गेस्ट हाउस और होटल की आड में अवैध धंधा चला रहे है।
आखिर किशोरी कमरे तक कैसे पहुंची?
आरआर गेस्ट हाउस के स्वामी रवि ठाकुर का कहना है कि वह देर शाम गेस्ट हाउस का ताला लगाकर घर चले गए थे।ऐसे में सवाल है कि आखिर किशोरी ताला बंद होने के बाबजूद गेस्ट हाउस के अंदर बने कमरे तक कैसे पहुंची?इसका जवाब किसी के पास नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।घटना के वक्त के समय सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस को बंद मिले है। पुलिस ने गेस्ट हाउस पर लगे कैमरों की डीवीआर को भी अपने कब्जे में लिया है।