
कासिम अहमद
बुलंदशहर । औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव खाजपुर के पास शनिवार की देर शाम डीजे से लदी टाटा गाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने टाटा गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।
बता दे कि गांव खाजपुर निवासी थान सिंह का 24 वर्षीय पुत्र हरेंद्र सिंह शुक्रवार की देर शाम पर्ची का समान खरीदने के लिए अपाची बाइक लेकर औरंगाबाद आ रहा था।गांव से निकलते ही औरंगाबाद की ओर से आ रही कार को बचाने में प्रयास में डीजे से लदी टाटा गाड़ी ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया।जिसमे हरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। घायल को परिजन आनन फानन में लेकर सीएचसी लखावटी पर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने हरेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिला अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। एएसपी रिजुल कुमार ने बताया कि इस संबंध में अभी तक थाने में कोई तहरीर नही आई है।