Blog

समाज में नशे की खपत और विक्री दोनों पर काम करना होगा: संदीप लम्बा

सोफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने नशे के खिलाफ एक रैली निकली।

बुलंदशहर – इक़बाल सैफी

उत्तर पूर्वी जिले के मुस्तफाबाद इलाके मे दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली में सोफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने नशे के खिलाफ एक रैली का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र के जिम्मेदार लोगो के साथ युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली के मुख्यतिथि संदीप लम्बा (अतिरिक्त जिला अधिक्षक) उत्तर पूर्वी जिला, विशिष्ट अतिथि दीपक चंद्र ACP, व SHO दयालपुर मौजूद रहे।


रैली की शुरुआत नशे के खिलाफ एक शानदार नुक्कड़ नाटक से की गयी। साथ ही समाज में नशे के किया दुष्परिणाम होते हैं के बारे में विस्तार से बताया। युवाओं मे फ़ैल रही नशे की लत को कैसे रोका जा सकता है इस पर भी विचार किया गया।
संदीप लम्बा ने बताया कि सोफिया के साथ मिलकर रैली के के माध्यम से दिल्ली पुलिस को आम लोगों व क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों से जुड़ने का अवसर मिला और नशे की लत को कैसे रोका जा सकता है इस पर सभी ने मंथन किया। उन्होंने कहा कि हम इस क्षेत्र में पुलिस के सहयोग और स्थानीय लीगों की मदद से इस पर काबू पा लेंगे। उन्होंने कहा कि नशे की खपत और विक्री दोनों पर काम करना पड़ेगा। इस क्षेत्र में सोफिया जैसी संस्था के होने से बदलाव तो आकर रहेगा। इस रैली में भारी संख्या देखने को मिली जो अपने हाथों में प्ले कार्ड लेकर नशे के खिलाफ आवाज़ बुलन्द कर रही थीं।


सुहैल सैफी ने कहा कि क्षेत्र के कम उम्र के बच्चे रातों को घर से बाहर देर रात तक दुकानों और गलियों में बैठकर बेजा ख़ुराफातों में मुब्तिला होते जा रहे हैं जो एक अच्छे समाज की तस्वीर नहीं है। अभिभावकों को अपने बच्चों पर ध्यान देना होगा उनकी रोज़मर्रा की गतिविधियों पर नज़र रखनी होगी।


मास्टर शेर मोहम्मद ने कहा कि हमें एक एक करके क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए, जिसमें नशा सबसे प्रमुख है और बड़ी तादाद में लोगों का इस रैली में आना इस बात का सुबूत है कि अब इस बुराई के खिलाफ यह आवाज़ हमेशा उठती रहेगी।
इस अवसर पर चौधरी महाराज सिंह, रहीमुद्दीन सैफी, शौक़ीन सैफी, नदीम, सरफ़राज़ सैफी, मास्टर सलीम, इरफ़ान चौधरी, इरफ़ान सैफी, वसीम चौधरी, ज़ेबा, समरीन आदि सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहै।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us