सहायक सुरक्षा आयुक्त,रेलवे सुरक्षा बल,अलीगढ़ ने देखी खुर्जा जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था
सहायक सुरक्षा आयुक्त,रेलवे सुरक्षा बल,अलीगढ़ ने देखी खुर्जा जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था

फ़िरोज़ मलिक
बुलंदशहर। दिवाली,छठ पूजा व अन्य त्यौहारों के मध्यनजर ट्रेनों में भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी द्वारा विशेष चैकिंग अभियान व बंदोबस्त कि व्यवस्था की गई है । त्यौहारों की भीड़भाड़ को देखते हुए सहायक सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल ,अलीगढ़ गुलजार सिंह की उपस्थिति में प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल खुर्जा जं.नन्द लाल मीणा के नेतृत्व में RPF व GRP द्वारा संयुक्त रूप से दीवाली,छठ व आगामी त्यौहारों के मध्यनजर चैकिग की गई ।
इस दौरान प्लेटफॉर्म, यार्ड,सर्कुलेटिंग एरिया तथा गाड़ियों में चैकिंग की गई बाद सहायक सुरक्षा आयुक्त द्वारा बल सदस्यों को ब्रीफ किया। इस दौरान निर्देश दिए गए कि दिवाली,भाई दूज व छठ पर्व के कारण दिल्ली से बिहार की तरफ जाने वाली गाड़ियों में काफी भीड़भाड़ है सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी जाए ,प्रत्येक गाड़ी को बल सदस्य प्लेटफॉर्म पर रहकर पास करायें, यात्री शिकायतों का प्राथमिकता पर निपटारा करें,भीड़भाड़ का फायदा उठाकर आपराधिक तत्व घटनाओं को अंजाम दे सकते है। आपराधिक तत्वों पर निगरानी रखें आदि महत्वपूर्ण निर्देशों से ब्रीफ किया ।