Blog

देश में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चिनावों को “वन नेशन-वन इलेक्शन” के अंतर्गत कराया जाए: सतेंद्र सिसोदिया

विपक्षी दल "वन नेशन-वन इलेक्शन" के प्रस्ताव का विरोध सिर्फ निजी स्वार्थ के कारण कर रहे हैं: लक्ष्मीराज सिंह

इक़बाल सैफी

सिकन्द्राबाद – नगर के पावन कुटीर हैरिटेज में केंद्र सरकार के विचाराधीन प्रस्ताव “वन नेशन, वन इलेक्शन” के तहत भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत प्रबुद्ध समागम आयोजित किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में स्थानीय बुजुर्ग, युवा और महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम संयोजक क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक देवेंद्र शर्मा ने की।
इस अवसर पर मुख्यतिथि भाजपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सतेद्र सिसोदिया रहे। विशिष्ट अतिथि पुर्व प्रधानाचार्य पूरनदत्त शर्मा व भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विकास चौहान रहे।इस प्रबुद्ध समागम में मुख्य अतिथि सतेद्र सिसोदिया ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के लाभों पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि देश में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराया जाना चाहिए। इससे देश की बड़ी पूंजी, समय और संसाधनों की बचत होगी और चुनावों में अधिकारी और कर्मचारियों की व्यस्तता भी कम हो जाएगी। साथ ही यह कदम देश को एक विकासशील से विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर करेगा।
विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ देश के विकास के लिए आवश्यक कदम है। लेकिन विपक्षी दल इस प्रस्ताव का विरोध सिर्फ निजी स्वार्थ के कारण कर रहे हैं। उनका आरोप है कि विपक्षी दल केवल अपने परिवार और व्यक्तिगत लाभ के लिए इसका विरोध कर रहे हैं।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत जल्द ही विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर एक ‘विश्व गुरु’ के रूप में उभरने वाला है।इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सुरेश शर्मा, सिकंदराबाद ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र भाटी, गुलावठी ब्लॉक प्रमुख सुनील यादव, सिकंदराबाद चेयरमैन डॉ. प्रदीप दीक्षित, ककोड़ चेयरमैन मोहित सिंघल, सिकंदराबाद मंडल अध्यक्ष त्रिवेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष ककोड़ ललित भाटी, गुलावठी मंडल अध्यक्ष राजीव सैनी, गुलावठी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संदीप तेवतिया, बिलसुरी मंडल अध्यक्ष संजय भराना, महामंत्री पीतांबर प्रजापति, सोनू शर्मा आदि सहित वरिष्ठ अधिवक्ताओं, शिक्षकों, प्रधान,बीडीसी ,सभासद एवं समस्त पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us