Blog

जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पर 72 लाख रुपये के गबन का आरोप, मामला दर्ज

जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पर 72 लाख रुपये के गबन का आरोप, मामला दर्ज

इक़बाल सैफी 

बुलंदशहर के जिला सहकारी बैंक में बड़ा विवाद सामने आया है।
बैंक के अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शर्मा के खिलाफ फर्जीवाड़े और सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है। बैंक के डायरेक्टर सुंदर सिंह ने कोतवाली नगर में दर्ज कराई एफआईआर में आरोप लगाया है कि देवेन्द्र कुमार शर्मा ने अपने सजातीय और रिश्तेदार को फर्जी जनरेटर ठेकेदार बनाकर फर्जी बिलों के जरिए करीब 72 लाख रुपये बैंक से अवैध रूप से निकलवाए।
शिकायतकर्ता सुंदर सिंह के अनुसार, जब उन्होंने बैंक की बैठक में इस कथित फर्जीवाड़े का विरोध किया, तो बैंक अध्यक्ष ने उनसे रंजिश माननी शुरू कर दी। आरोप है कि इसके बाद बैंक कार्यालय से नोटिस जारी कराकर उन्हें बैंक की बैठकों में शामिल होने से रोका गया।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि 29 नवंबर को बैंक कर्मचारी सारांश द्वारा फोन कर उन्हें मीटिंग में बुलाया गया। जब वे बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे, तो डीसीडीएफ मोड़ के पास बैंक अध्यक्ष और उनके चालक ने गाड़ी रोककर उन्हें रास्ते में घेर लिया।
आरोप है कि इस दौरान जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की गई और खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई।
मामले में क्षेत्राधिकारी प्रखर पांडेय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और प्रकरण की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us