सिकंदराबाद डाकघर में आधार सेवा ठप-घंटों लाइन लगकर बैरंग लौटे फरयादी!
सिकंदराबाद डाकघर में आधार सेवा ठप-घंटों लाइन लगकर बैरंग लौटे फरयादी!

इक़बाल सैफी
बुलंदशहर में आधार कार्ड से जुड़े कार्यों के लिए डाकघर पहुंचने वाले लोग इन दिनों गंभीर परेशानियों का सामना कर रहे हैं। घंटों लंबी कतारों में खड़े रहने के बावजूद लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। ताज़ा मामला सिकंदराबाद डाकघर से सामने आया जहां शनिवार को क्षेत्र में विद्युत लाइन दुरुस्तीकरण के चलते डाकघर की बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस दौरान यह भी सामने आया कि डाकघर में लगा इनवर्टर पहले से ही खराब था। बिजली बैकअप न होने के कारण डाकघर का कामकाज पूरी तरह ठप हो गया। लिहाज़ा कई घंटों तक लाइन में लगे लोग बिना काम कराए ही बैरंग लौटने को मजबूर हुए। डाकघर में फैली इस अव्यवस्था ने सिस्टम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। दरअसल, डाकघर में आधार कार्ड से संबंधित कार्यों, जैसे नए आधार कार्ड बनवाने और नाम व पते में संशोधन के लिए रोज़ाना बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। ऐसे में वैकल्पिक बिजली व्यवस्था का न होना सीधे तौर पर विभागीय लापरवाही को दर्शाता है। मामले को लेकर डाक अधीक्षक की ओर से कहा गया कि समस्या उनके संज्ञान में आ गई है और आगामी कार्य दिवस में इसका समाधान कराया जाएगा।





