
इक़बाल सैफी
खुर्जा: क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर ट्रक और कैंटर की टक्कर में कैंटर चालक की मौत हो गई पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है। परिजन की ओर से अभी तक पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। मैनपुरी जनपद के थाना कुरावली क्षेत्र केे गांव अकबरपुर झाना निवासी 40 वर्षीय नंदराम पुत्र होतीलाल कैंटर चालक था। वह शुक्रवार देर रात कैंटर में कबाड़ का सामान भरकर गाजियाबाद जा रहा था। जैसे ही खुर्जा देहात क्षेत्र के हाइवे 34 पर मधुसूदन डेयरी के निकट पहुंचा। तभी सामने चल रहे ट्रक का टायर फटने से वह अचानक रूक गया। जिसके बाद कैंटर अनियंत्रित हाेकर ट्रक में पीछे से घुस गया। दुर्घटना में चालक बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे गंभीर हालत में लेकर सरकारी अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सकाें ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेेजकर परिजन को सूचित कर दिया गया है। मामले में अभी कोई तहरीर पुलिस काे नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।





