संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी फरियाद 56 में से तीन का निस्तारण
संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी फरियाद 56 में से तीन का निस्तारण

इक़बाल सैफी
खुर्जा: शनिवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां डीएम की अध्यक्षता में फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया गया। डीएम श्रुति की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल 56 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। इसमें 30 शिकायत राजस्व विभाग की थी। जबकि पांच शिकायत पुलिस विभाग की, विकास विभाग की सात, शिक्षा विभाग की, दो नगर पालिका की सात, पूर्ति निरीक्षक की चार व पांच शिकायत अन्य विभाग से संबंधित थी। हालांकि तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण हो सका। जिनमें दो राजस्व और एक शिकायत पूर्ति निरीक्षक से संबंधित थी। शेष शिकायतों के लिए सम्बंधित विभाग को प्रेषित करते हुए निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया है। डीएम श्रुति ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण समयानुसार एवं गुणवत्तापूर्ण किया जाए। वहीं एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुनकर उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए। इसमें एसडीएम प्रतीक्षा पांडे, सीओ पूर्णिमा सिंह, तहसीलदार सचिन कुमार, नायब तहसीलदार निरंजन सिंह, नेहा गुप्ता समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।





