निर्माणाधीन कंपोजिट विद्यालय का डीएम ने निरीक्षण कर दिए निर्देश
निर्माणाधीन कंपोजिट विद्यालय का डीएम ने निरीक्षण कर दिए निर्देश

इक़बाल सैफी
खुर्जा: क्षेत्र के गांव जहानपुर में निर्माणाधीन मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय का जिलाधिकारी श्रुति ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस कार्य को अक्टूबर 2026 तक पूर्ण किया जाना है। बुलंदशहर डीएम श्रुति शनिवार दोपहर को अरनिया क्षेत्र के गांव जहानपुर पहुंच गई। जहां कंपोजिट विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। डीएम ने वहां पहुंच कर निरीक्षण करते हुए कार्य का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि यह निर्माण कार्य बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कार्यदायी संस्था सी.एन.डी.एस गाजियाबाद के द्वारा कराया जा रहा है। कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि द्वारा मौके पर भौतिक प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें बताया कि निर्माण कार्य को अक्टूबर 2026 तक पूर्ण किया जाना है। जिसका लगभग 90 प्रतिशत तक कार्य हो गया है। डीएम ने यहां कक्षा, प्रयोगशाला, आवास, शौचालय, पेयजल आदि निर्माण कार्य एवं व्यवस्थाओं का ड्राइंग का अवलोकन करते हुए जानकारी ली। साथ ही अभी तक प्राप्त धनराशि के सापेक्ष प्रगति की भी जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तेजी से कराए। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की लगातार जांच की जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर कमी को दूर कराते हुए सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

विद्यालय भवन को विद्यार्थियों की आवश्यकताओं के अनुरूप आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाए। उन्होंने कहा कि कम्पोजिट विद्यालय की स्थापना से ना सिर्फ छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी बल्कि नए शिक्षण वातावरण से उनकी शैक्षिक प्रगति में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी होगी। इस अवसर पर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त बलिराम वर्मा, एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय, कार्यदायी संस्था सहायक अभियंता आशीष गर्ग सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।





