Blog

सिकंदराबाद में ब्लैक फ़िल्म के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का विशेष अभियान!

सिकंदराबाद में ब्लैक फ़िल्म के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का विशेष अभियान!

इक़बाल सैफी

सिकंदराबाद में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस सतर्क है। कार में टशनबाजी, रौब झाड़ने व प्राइवेसी की आड़ में काली फिल्म लगाने वालों पर यातायात पुलिस कार्रवाई कर रही है। तस्वीरें जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद से सामने आई है। जहां मंगलवार को दनकौर तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहनों के शीशों पर लगी ब्लैक फिल्म को हटाकर चालान की कार्रवाई की।

सिकंदराबाद में तैनात यातायात पुलिस के टीएसआई राजीव कुमार ने बताया कि ब्लैक फिल्म की आड़ में कई लोग चलती गाड़ियों में गैर कानूनी कार्य जैसे शराब का सेवन, क्षमता से अधिक सवारियां ले जाना आदि करते हैं। ऐसे अनैतिक और गैरकानूनी कृत्यों पर लगाम लगाने व बिना मानकों के सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है।

राजीव कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत कुल 25 वाहनों के चालान किए गए हैं। जिनमें ब्लैक फिल्म लगाकर सड़कों पर दौड़ रहे पांच वाहनों का चालान शामिल है। उन्होंने बताया कि ब्लैक फिल्म से विजिबिलिटी प्रभावित होती है। कार के पिछले शीशे की विजिबिलिटी कम से कम 70 और साइड के शीशे की विजिबिलिटी 50 प्रतिशत होनी चाहिए। पुलिस प्रशासन जीरो टालरेंस नीति का पालन कर रहा है। राजीव कुमार ने आमजन से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस के वाहन ना चलाए। जबकि नियमों के अनुरूप ही वाहन चलाने की अपील की गई है। कार्रवाई के दौरान मुख्य आरक्षी अरुण कुमार, तरुण कुमार व नाजिम मलिक आदि रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us