आले अतहर जूनियर हाईस्कूल सांखनी के वार्षिकोत्सव में मेधावियों को किया गया सम्मानित
जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

ज़ुबैर शाद
जहाँगीराबाद/सांखनी: क्षेत्र के गांव सांखनी स्थित आले अतहर विद्यालय का 44 वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर देशभक्ति के गीतों पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव में विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को भी पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में पूर्व विधायक मुकेश पंडित मौजूद रहे।
रविवार को विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की गई। इस मौके पर मौजूद सभी लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मंच से ही विद्यालय की प्रबंध समिति, स्टाफ व स्कूली बच्चों ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबकी वाह वाही बटोरी।
इस मौके पर मुख्यतिथि मुकेश पंडित ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। आपसी सौहार्द ही हमें आगे बढ़ना सिखाता है। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की समिति के कोषाध्यक्ष चांद मौहम्मद ने विद्यालय के वार्षिक आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सादिक अली ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजुमन आले अतहर के अध्यक्ष हाजी गुलज़ार हैदर, महासचिव शेख हैदर हसन,उपाध्यक्ष हाजी अली हैदर, उपाध्यक्ष मौहम्मद सगीर, प्रबंधक नसीब हैदर, रजब अली, मौअल्लिम अख़्तर, मीसम अब्बास, हैदर अली व मुजम्मिल हुसैन आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।