कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के औरंगाबाद में पुख्ता इंतजाम
कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के औरंगाबाद में पुख्ता इंतजाम

कासिम अहमद
औरंगाबाद। शिव कावड़ यात्रा को लेकर इस बार तैयारी जोरों पर हो रही हैं। खासतौर पर सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस प्रशासन ने कांवड़ियों की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं। थाना पुलिस,अतिरिक्त पुलिस के साथ ही सादा वर्दी में पुलिसकर्मी कांवड़ियों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
औरंगाबाद एसओ नितीश भारद्वाज ने बताया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। कावड़ियों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी। ऐसे में अक्सर कांवरियों को हादसों से दूर रखने के लिए प्रमुख चौराहों, तिराहों व ऐसे स्थानों जहां हादसों की संभावना अधिक रहती है वहां पर पुलिस बल तैनात रहेंगे। तथा कांवड़ यात्रा के दौरान रूटों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। आला अधिकारी कांवड़ यात्रा के रूटों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। उच्च अधिकारियों की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर बैठकें भी आयोजित की गई थी। जिसमें संबंधित विभागों को सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं।
…………………….