हरिद्वार से जल लेकर आने वाले शिवभक्तों का औरंगाबाद में आगमन शुरू
हरिद्वार से जल लेकर आने वाले शिवभक्तों का औरंगाबाद में आगमन शुरू

कासिम अहमद
औरंगाबाद। राजस्थान प्रदेश के दो शिवभक्तों का जत्था हरिद्वार से लगभग 101 लीटर जल लेकर शनिवार की शाम औरंगाबाद होकर बोल बम बोल बम उदघोष के साथ अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे थे। इस दौरान ही नगर के कुछ शिवभक्तों ने जल लेकर आ रहे शिवभक्तों से आप 24 घंटे में कितने किमी की यात्रा कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 25 से 30 किमी तक यात्रा आसानी से कर लेते हैं। उधर दूसरी ओर गांव ईलना से प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिव कांवड़ सेवा समीति के तत्वाधान में शनिवार को 22 वां विशाल भंडारा शिवभक्तों की सेवा के लिये जनपद अमरोहा के गांव फतेहपुर छीतरा के लिये शनिवार को पूजा अर्चना के साथ रवाना हुआ। भंडारा संचालक गजेन्द्र कैलाशी ने बताया कि यह भंडारा 22 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक चलाया जायेगा।