Blog

समाज में वयाप्त कुरीतियों के कारण गरीब लड़कियों की शादी करना हो गया मुश्किल।

शादी में फिजूलखर्ची रोकने के लिए सिकंदराबाद में कुरेशी समाज की बैठक।

इक़बाल सैफी

बुलन्दशहर: समाज में फैल रही बुराइयों को खत्म करने के लिए मंगलवार की देर सायं नगर के भीतरकोट मोहल्ले में हाजी नवाबुद्दीन कुरेशी के आवास पर ऑल इंडिया जमीयत अल कुरैश (र) के बैनर तले कुरैश समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जमीयत अल-कुरैश के नगर अध्यक्ष हाजी नवाबुद्दीन कुरेशी ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों के कारण गरीब लड़कियों की शादी करना मुश्किल हो रहा है, इन सभी बुराइयों को दूर करने के लिए आज यह बैठक आयोजित की गई है।
बैठक में मुर्ग़ामंडी ग़ाज़ीपुर दिल्ली से पधारे समाज के ज़िम्मेदारों ने निर्णय लिया कि विवाह कार्यक्रम में कम से कम भोजन की वयवस्था होगी। मौसम के हिसाब से चाय और कोल्ड ड्रिंक रख सकते हैं, इसके अलावा कुछ भी अतिरिक्त नहीं रखा जाएगा, शादी में दहेज का प्रदर्शन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें और इन कुरीतियों को दूर करने की पहल करें।

इस अवसर पर कुरेशी समाज की ओर से
सिकंदराबाद नगर पालिका चेयरमैन डॉ. प्रदीप दीक्षित का भी फूलमालाओं से स्वागत किया गया। डॉ. प्रदीप दीक्षित ने लोगों से अपनी शादियां बहुत कम खर्च में और कम खर्च में करने की अपील की।
बैठक में बुलंदशहर जिले के शहरों, कस्बों और गांवों के अलावा अन्य जिलों और तहसीलों से भी कुरेशी समाज के लोगों ने भाग लिया। जिसमें हाजी सल्लु कुरेशी उपाध्यक्ष ऑल इंडिया जमीयत अल कुरेश, लोनी से हाजी बाबू, गाजियाबाद से इदरीस कुरेशी, औरंगाबाद से हाजी खलील, औरंगाबाद से हाजी खलील, बुलंदशहर से हाजी नूर मुहम्मद कुरेशी, हाजी जहूर अहमद, नोएडा से शाहिद कुरेशी, बिलासपुर से साबिर चेयरमैन, शिकारपुर से हाजी अलीम, ककोड़ से मुहम्मद कुरेशी, बगरा से मुहम्मद शफी, मुहम्मद यूनुस, मुहम्मद शरीफ, फरीदाबाद से सिराजुद्दीन, खुर्जा से रफीक अहमद, मुस्तफाबाद दिल्ली से हाजी वाहिद, नाहल से हाजी इकबाल, गंगोह से इमरान अजीम एडवोकेट, सियाना से हाजी जाहिद, सिकंदराबाद से हाजी जहूर अहमद, असलम एडवोकेट सहित नगर के अन्य लोगों ने भाग लिया।
हाजी सल्लू क़ुरैशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को सफल बनाने में हाजी नवाबुद्दीन कुरेशी आदि का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us