सैयद अली अब्बास नौगाॅंवीं को ‘क़िबला सिबते नबी अवार्ड’ मिलने से शायर और कवियों में खुशी की लहर
सैयद अली अब्बास नौगाॅंवीं को 'क़िबला सिबते नबी अवार्ड' मिलने से शायर और कवियों में खुशी की लहर

बुलंदशहर- मक़सूद जालिब
महफ़िले नूर नौगांव सादात के ज़रिए मशहूर शायर व नाज़िम व साहिब बयाज़ अंजुमने आब्दिया नौगावाँ सादात सैयद अली अब्बास नौगाॅंवीं को सिबते नबी अवार्ड से सरफ़राज़ किए जाने से जिले के शायरों और कवियों में खुशी की लहर है। यह अवार्ड
अंजुमने आब्दिया के तत्वाधान में होने वाली महफ़िले नूर में ईरान से आए हुए आलिम हसन जहांगीर इंचार्ज रोज़ा ए मासूमा ए क़ुम ईरान व मौलाना मसरूर साहब व मौलाना हसन अख्तर साहब और शाहरज़ा शाही के हाथों दिया गया। यह अवार्ड सैयद अली अब्बास नौगाॅंवीं की साहित्यिक सेवा, शायरी, नौहा खानी के लिए दिया गया है। साथ ही उनके नाना सैयद अफ़सर हुसैन को मरणो उपरांत अवार्ड दिया गया जो उनकी नौहा ख़ानी के लिए था।
यह महफ़िल बहुत पुराने ज़माने से स्वर्गीय मोहर्रम अली शोहरत साहब कराया करते थे। उनके मरणोपरांत उनके पुत्र सैयद शाह राज़ा शाही व सैयद ज़कि राज़ा शहज़ाद बड़े धूमधाम से इस प्रोग्राम को करते हैं। इस महफ़िल में दूर दराज़ से बहुत अच्छे अच्छे शायर शिरकत करते हैं और इमामे मेहंदी तथा हज़रत मोहम्मद साहब के घर वालों के लिए उनकी प्रशंसा में शायरी पढ़ते हैं। अवार्ड मिलने के बाद सैयद अली अब्बास को मुबारकबाद देने वालों का सिलसिला जारी है !
बज़्मे खुलुसो अदब बुलंदशहर के संस्थापक ऐन मीम कौसर और सेक्रेटरी मकसूद जालिब ने सैयद अली अब्बास नोगाॅंवीं को फोन पर मुबारकबाद पेश की। बुजुर्ग उस्ताद शायर डॉक्टर हुसैन अहमद आज़म, इरशाद अहमद शरर, डॉ मुबीन रहबर, लियाकत कमलापुरी, डॉक्टर असलम बुलंदशहरी, कवि डॉक्टर आलोक बेजान , महाकवि देवेंद्र देव मिर्जापुर , डॉ कमल किशोर भारद्वाज, अमानुल्लाह खालिद, और ज़ुबैर शाद ने भी अपनी खुशी का इज़हार करते हुए सैयद अली अब्बास नोगाॅंवीं को मुबारकबाद पेश की है। महफ़िल के बाद सभी आने वालों का शाही और शहज़ाद ने बहुत-बहुत शुक्रिया अदा किया ये। महफिल रात 9:30 बजे शुरू होकर सुबह 8:30 बजे समाप्त हुई। अंत में आयोजकों ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।