
कासिम अहमद
औरंगाबाद: रविवार देर शाम को लखावटी स्थित के.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रविवार को लखावटी स्थित के.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान, जिला उपाध्यक्ष दीपक दुल्हेरा, जिला युवा अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देती है। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत भव्य नाटक ‘महाकुंभ’ ने सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया और खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया गया। प्रधानाचार्या विभा शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रबंधक अर्पित ठाकुर, एसओ नितीश भारद्वाज, ललित शर्मा, स्पर्श त्यागी, भूपेंद्र चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, भूषण त्यागी, सिस्टर प्रीतिका, शरद शर्मा, गोविंद, तारूशी और साधना आदि मौजूद रहे।
…………………………..