Blog

शिकायत के बाद लखावटी की बीईओ को हटाया

शिकायत के बाद लखावटी की बीईओ को हटाया

कासिम अहमद

औरंगाबाद। भारतीय किसान यूनियन की शिकायत के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने देर रात लखावटी ब्लॉक की बीईओ को हटाकर जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है।फिलहाल अभी तक किसी की तैनाती नही की है।
बता दे कि भाकियू के मेरठ मंडल के अध्यक्ष गुड्डू प्रधान ने बीएसए को पत्र लिखकर शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी सोमबीर सिंह सिरोही को बीईओ द्वारा झूठे मुकदमे में फसाने के साथ अभिभावकों और शिक्षकों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया था। साथ ही कारवाई न करने पर आरपार की लड़ाई की चेतावनी दी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मीकांत पांडेय ने बीईओ लखावटी के खिलाफ जांच बैठा दी। जांच के दौरान उत्तर प्रेदशीय प्राथमिक शिक्षक संघ और उत्तर प्रेदशिय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने भी बीईओ पर भी गंभीर आरोप लगाए।जांच में दोषी पाए जाने पर लखावटी की बीईओ राजलक्ष्मी पांडेय को तत्काल प्रभाव से हटाकर जिला मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया।फिलहाल डीएम से अनुमोदन के बाद ही नए बीईओ की तैनाती की जाएगी।
…………………………….
पचास हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुई थी बीईओ

लखावटी की बीईओ राजलक्ष्मी पांडेय का विवादो से पुराना नाता रहा है। जब वह 2020 में शामली जिले की कैराना ब्लॉक की बीईओ थी। तब वह बच्चो की यूनिफार्म कोंटेक्टर से पचास हजार की रिश्वत वसूलते हुए विजलेंस टीम को उनको रंगेहाथों गिरफ्तार किया था।
……………………………………

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us