आगमी पर्वों को लेकर औरंगाबाद पुलिस ने की पीस कमेटी के साथ बैठक
आगमी पर्वों को लेकर औरंगाबाद पुलिस ने की पीस कमेटी के साथ बैठक

कासिम अहमद
बुलंदशहर: औरंगाबाद पुलिस ने रविवार को कस्बे की पुलिस चौकी परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की। रविदास जयंती, शब-ए-बरात पर्व व कावड़ यात्रा को लेकर इस बैठक में सभी नागरिकों से भाईचारा बनाए रखने और शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की गई।
थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज ने कहा कि मुख्य रूप से शब-ए-बरात की रात्रि में कब्रिस्तान एवं मस्जिद पर प्रशासन की विशेष निगरानी रखी जाएगी। ताकि कब्रिस्तान और मस्जिद आने-जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार को कोई कठिनाई न आए और शांतिपूर्ण वातावरण में शब ए बारात का पर्व रात्रि में संपन्न हो सके। शब-ए-बरात पर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। ऐसा कोई कार्य न किया जाए, जिससे सौहार्द बिगड़ने की आशंका हो। कहीं कोई समस्या आती है तो इसकी जानकारी प्रशासन को दें, जिससे समय रहते उसका निस्तारण कराया जा सके। शांति व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस प्रशासन चौकस रहेगा, फिर भी इसमें सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है। अराजक तत्वों को चेतावनी दी कि यदि किसी ने शांति बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसको बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में एसएसआई मुनेंद्र शर्मा, एसआई दानिश रजा, एसआई दिनेश कुमार समेत गणमान्य व्यापारी और नगर पंचायत सभासद मौजूद रहे।